कर दो कृपा हे कृष्ण-मुरारी है
कर दो कृपा हे कृष्ण-मुरारी है
विपदा पड़ गई हम पर बड़ी भारी है
आई जग में कोरोना की महामारी
कृपा करो हम पर हे कृष्ण-मुरारी है
हमारा प्रभु तुझ बिन कौन सहारा है
दया करो हे दयानिधान गिरधारी है
कोई तुझे राम कहे,कोई रहीम कहे,
सुनलो पुकार हमारी हे महतारी है
कोरोना ने सारे जग को सताया है
ये वायरस बड़ा ही हाहाकारी है
हे करुणावतार प्रभु कर दे कृपा,
हम मनुज हो गये बड़े लाचारी है
अब न करेंगे प्रकृति तुझसे धोखा,
हम इंसान बनेंगे अब परोपकारी है
एक औऱ आख़री मौका दे,दे प्रभु
हमें बनेंगे बस कृष्णा तेरे आज्ञाकारी है।
