"कोयल"
"कोयल"
देखो काली-काली कोयल,
सबके मन को भाती कोयल।
ऋतु वसंत में कुहू-कुहू करती,
सबके मन को सरसाती कोयल।
रंग में काली कलूटी कोयल,
मीठे गीत सुनाती कोयल।
करती है आनंद की वर्षा,
जैसे हो स्वयं घनश्याम कोयल।
देखो काली-काली कोयल,
सबके मन को भाती कोयल।
ऋतु वसंत में कुहू-कुहू करती,
सबके मन को सरसाती कोयल।
रंग में काली कलूटी कोयल,
मीठे गीत सुनाती कोयल।
करती है आनंद की वर्षा,
जैसे हो स्वयं घनश्याम कोयल।