कोशिश
कोशिश
कहीं भूल से गए हैं, जद्दोजहद की दुनिया में,
थोड़ा मुस्कुराना,
छोटी छोटी ख़ुशियों में हँसना मुस्कुराना ।
पैसे और शौहरत की कशमकश में,
नामुमकिन सा लगता है,
कुछ फ़ुरसत में खुद का अस्तित्व तलाशना।
भागते दौड़ते जीवन के,
कुछ पल पकड़ने की कोशिश जारी है,
आगे भी जारी रहेगी ।
