कोशिश
कोशिश
हर वक्त हर समय सिर्फ
यही सोचती हूँ कि आप नाराज ना हो
हर रिश्ते छोड़ दिए आप के नाते।
बचपन के सारे सपने तोड़ के मुंह मोर
लिए आप के खातिर।
लेकिन फिर भी आज तक नहीं मिल पाए
आपकी प्यार की पटोली।
चाहे जितनी भी कर लू कोशिश
फिर भी में पराई ही बन के रह गई
