कोरोना
कोरोना
शत्रु कोरोना विकट हैं
लक्ष्य भी अपना निकट हैं,
धैर्य का सब संधान करो
जन जन से आह्वान करो।
अति आवश्यक न हो तो
घर पर सब करे निवास,
कोरोना पराजित हो निश्चय
सब मिलकर करे प्रयास।
रख रुमाल मुंह पर छिकें खासें
बार बार हाथों को धोएं,
भीड़ भाड़ वाली जगहों पे
कुछ दिन जाने से कतराए।
केवल सरकार की नहीं स्वयं
अपनी भी हैं ये जिम्मेदारी,
सरकार के दिशा निर्देशों में
सुनिश्चित हो सबकी भागीदारी।
स्वयं सतर्क रहे अफवाहों से
अफवाहों को ना फैलाए,
लाइलाज अभी केवल बचाव हैं
लोगो को जागरूक बनाए।
आओ ले मिलकर हम सब प्रण
विजय पताका लहरायेगें,
विजय हमारी निश्चित होगी
कोरोना को मिलकर हरायेगें।
