STORYMIRROR

ANJU SAINI(ARP)

Inspirational

4  

ANJU SAINI(ARP)

Inspirational

कोरोना

कोरोना

1 min
475

कोरोना महामारी है,

सभी को एहतियात जरूरी है।

बड़े बुजुर्गों और बच्चों की , 

देखभाल जरूरी है।। 


प्रिय जन देख तुम भागे जाते।

जा जाकर तुम हाथ मिलाते ।।

हाथ मिलाते गले भी मिलते।

रहा जो जीवन फिर मिल लेंगे -2

अभी तो प्रणाम जरूरी है 

हां सलाम जरूरी है।। 

कोरोना.............है।


कोरोना से सावधान रहो तुम,

हाथ धोओ और दूरी बनाओ

जब भी तुम बाहर को निकलो-2

तो नकाब जरूरी है 

हां मास्क जरूरी है।

कोरोना............है।


स्वदेशी को हम सब अपनाएं।

अर्थव्यवस्था में हाथ बटाएं ।।

घर घर लघु उद्योग बड़े और -2

खुशहाल मेरा देश जरूरी है ।।

कोरोना............ है।


घर अंदर सब बंद हुए हैं।

शिक्षालयो में ताले पड़े हैं।।

पढ़ना लिखना शून्य हुआ है, 

ऑनलाइन की कक्षाओं का -2

अविराम जरूरी है।। 

              


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational