कोरोना ने कोहराम मचाया है
कोरोना ने कोहराम मचाया है
कोरोना तूने कैसा कोहराम है मचाया,
पूरी दुनिया को बर्बादी के कगार पर खड़ा है किया,
आज पूरे भारत को लॉक डाउन को मजबूर है किया,
फिर भी अभी तक कोरोना पर विजय नहीं है पाई,
चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, रूस जो महाशक्ति कहलाते थे,
उन्हें भी बंद कमरे में रहने को मजबूर है किया,
कोरोना ना तेरी कोई दवा, ना कोई टीका,
तूने पूरी दुनिया को सोचने को मजबूर कर है दिया,
पूरे दुनिया के डॉक्टर चले थे मानव के अमरत्व की ओर ,
लेकिन तूने उन्हें भी अपने वायरस से निपटने में लाचार करार है दिया,
कोरोना, तूने अपने बचाव में समस्त विश्व को लॉक डाउन को मजबूर कर है दिया,
उन्हें बेबस व लाचार करार है दिया,
कोरोना ना तेरी उत्पत्ति का पता ,ना तेरे अंत का,
तूने तो पूरे संसार को बोना बना है दिया,
आदमी को आदमी से ना मिलने को मजबूर कर है दिया,
तूने समस्त विश्व को बर्बाद कर है दिया,
हमारी अर्थव्यवस्था को तो चौपट कर ही दिया,
पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था को भी बर्बाद कर है दिया,
कोरोना तूने कैसा कोहराम है मचाया,
पूरी दुनिया को बर्बादी के कगार पर खड़ा है किया।
