STORYMIRROR

Sapana Agrawal

Tragedy

4  

Sapana Agrawal

Tragedy

मुश्किलों में आगे बढ़कर, सफर जारी रखो

मुश्किलों में आगे बढ़कर, सफर जारी रखो

1 min
237

बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर अनजाने में

वो किताबों में दर्ज था ही नहीं जो पढ़ाया सबक ज़माने।


आँखों में पानी रखो होठों पर चिंगारी रखो

जिंदा रहना है तो तरकीब बहुत सारी रखो


मुश्किलों में आगे बढ़कर, सफर जारी रखो।

जीवन जीने का अलग ही अंदाज है


एक आँख में अंशु तो दूसरे मे ख्वाब है

टूटे हुए ख्वाबों पर आशु बहा लेते हैं


दूसरी आँख मे फिर वही ख्वाब सजा लेते हैं।

मुझे तुझसे कोई शिकायत नहीं जिंदगी


जो भी मिला वही मेरे लिए खास है।

सिर्फ सांसे चलने से जिंदगी नहीं कहते


आँखों मे कुछ ख्वाब और उम्मीद भी होनी चाहिए।

अक्सर ये दुनिया लूट लेती है सस्ते में


जिन्हें अपनी वजूद की कीमत का ना कोई अंदाज है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy