STORYMIRROR

Hasmita chhanga

Tragedy

4  

Hasmita chhanga

Tragedy

क्या ये आजादी है?

क्या ये आजादी है?

1 min
263

पत्थर की मूर्ति को देवी मानकर

उसे पूजा जाता है

और घर की स्त्रियों को

दहेज के लिए ज़िंदा जलाया जाता है

जिसे यहां स्वतंत्रता का नाम दिया              

जाता है........


सफेद कपड़े और टोपी वाले

को यहां नेता कहा जाता है

जो खुद भी कहीं नहीं चलता

वो यहां देेश चलााताा है

जिसे यहां स्वतंत्रता......


यहां पैसोंं से डिग्रीओ को

भी खरीदा जाता है

और सच्चा टेलेंट हमेशाा

ग़रीबी के बोझ तले दब जाता है

जिसे यहां स्वतंत्रता.......


पब जी के अलावा हमें कुछ

खेेेेलना नहीं आता है

और सवााल ये है कि

भारत ओलम्पिक में मेडल क्यु नहीं लाता है

जिसे यहां स्वतंत्रता.........


कहने को तो बेटियों को 

लक्ष्मी का अवतार माना जाता है

पर रात को लड़की अकेली घर से

निकले तो साला रेप हो जाता है

जिसे यहां स्वतंत्रता.......


यहां मूर्ति बनाने के लिए 

करोड़ों का खर्च किया जाता है

पर यहां अनाज उगाने वाला 

खुद भूखा रह जाता है

जिसे यहां स्वतंत्रता........



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy