STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Inspirational

कोरोना को हराया जाए

कोरोना को हराया जाए

1 min
585

प्रकृति का अद्भुत कहर दिखा है

जिसके आगे मानव बेबस और लाचार है

एक वायरस जिसने दुनिया को डरा दिया है

कोरोना से बचना है घर में सुरक्षित रहना है


जीवन की आपा –धापी में कुछ वक्त निकला है

अपनों को अपने साथ मुस्कुराते देखा है

जंक फ़ूड को छोड़ घर का भोजन खाते देखा है

जिंदगी को आज करवट बदलते देखा है


शायद प्रकृति हमसे कुछ कहना चाहती है

अपने आप को अपनों से मिलाना चाहती है

आज कुछ पल अपनों के साथ बिताया जाए

नित्य योग प्राणायाम जीवन में अपनाया जाए


क्यों न मिलकर कोरोना को हराया जाए

डर और अपवाहों को दूर भगाया जाए

खुद स्वच्छ रहो दूसरों को भी बताया जाए

महामारी से बचने के लिए सबको यह बताना है


बिना बात ना घबराया जाए

क्यों न मिलकर कोरोना को हराया जाए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational