STORYMIRROR

Dimple Khari

Inspirational

3  

Dimple Khari

Inspirational

कोरोना को हराना हैं

कोरोना को हराना हैं

1 min
312

कोरोना का ख़ौफ़ है देखो,

फैला चारों ओर है देखो।

विश्व में इसका आतंक मचा है,

दुनिया का जनतंत्र हिला है।

दुर्गम नहीं हैं यह बीमारी,

सुरक्षा स्वयं की है ज़िम्मेदारी।

सतर्क रहो जागरूक रहो,

कोरोना से भयमुक्त रहो।


लक्षण दिखे तुरंत करो उपचार,

जो फैले ना यह किसी भी प्रकार।

नमस्कार ओर सलाम करो,

हाथ मिलाना बंद करो।

हाथों को तुम रखो साफ़,

जन सम्पर्क में जाना बंद करो।

जनता कर्फ़्यू हो गया पूरा,

ज़िम्मेदारी को ना छोड़े अधूरा।

स्वच्छ रहो भीड़ में ना जाओ,

कोरोना पर जीत है पाओं ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational