राखी का त्योहार
राखी का त्योहार
आया पावन राखी का त्यौहार,
है ये भाई बहन का प्यार।
सूनी कलाई पर भाई की ,
जब बहन की राखी सजती है।
अपनी रक्षा करने का बस,
वचन वो भाई से लेती है।
रेशम का एक धागा लेकर भी,
उसे प्रेम भाव से भी बांधे।
वो ही राखी हो जाती है,
मन सच्चा जब कोई साधे।
लोग तोल रहे है राखी को,
कुछ पैसे और उपहारों से ।
कोई मोल नही हैं राखी का ,
ये राखी तो अनमोल है…..
