STORYMIRROR

Dimple Khari

Inspirational

3  

Dimple Khari

Inspirational

गलवन के शहीदों को नमन

गलवन के शहीदों को नमन

1 min
118

गलवन में हुए शहीदों को,

मेरा कोटि कोटि प्रणाम।

प्राण न्योछावर किए देश पर,

अमर हो गया उनका नाम।

वीर कुंदन,अमर और चंदन,

देश भर में मचा हैं क्रंदन।

दीपक, गणेश कुंजाम और राम,

इंसा नहीं थे ये कोई आम।

केके ओझा, राजेश, सीके

अनमोल लाल थे ये धरती के।

संतोष बाबू और सुनील कुमार,

दिए मातृभूमि पर जान भी वार।


नंदूराम और गुरुतेज,

देशप्रेम से थे लबरेज़।

अंकुश और गुरूविंदर सिंह,

माटी के थे सच्चे सिंह।

सतनाम सिंह, नायब मंदीप,

भारत के ये अखण्ड दीप।

जयकिशोर, विपुल, पालनी

भारत के सच्चे सैनानी।

भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हैं

हम उनको आज।

सदा रहेगा सबको ऐसे,

देश के वीरों पर ही नाज़।

जय हिंद, जय भारत।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational