कोरोना को हराना है
कोरोना को हराना है
कोरोना को हमें हराना है
घर से बाहर नहीं आना है।
घर में रहकर हम काम करें
यह सबक सबको सिखाना है।
कोरोना विदेश से आया है
साथ दर्द की सौगात लाया है
गवाह है आजादी की गाथा
हमने विदेशियों को भगाया है।
कोरोना से बच सकते हैं हम
जब भीड़ का हिस्सा न हों हम
जरुरत पर जब बाहर निकलें
चार फीट की रक्खें दूरी हम।
कोरोना संग लडाई में
मास्क हमें बचाता है
साबुन से हाथ धोते रहें तो
कोरोना वायरस मर जाता है।
कोरोना से न घबराओ तुम
बस खुद को इससे बचाओ तुम
यह खुद ही हार जायगा
बस मनोबल अपना बढ़ाओ तुम।