STORYMIRROR

Jaiprakash Agrawal

Abstract Children Stories

4  

Jaiprakash Agrawal

Abstract Children Stories

कोरोना

कोरोना

1 min
435


विश्व में फैला कोरोना 

तुम इससे डरो ना 

मेरी बात मानो तो

साबुन से हाथ धोना 


वायरस है यह जानलेवा

बचा नहीं सकते इससे देवा

भीड़ का हिस्सा बनकर 

अमूल्य जीवन न खोना


वायरस से तुम बच न पाओगे

इससे तुम लड़ न पाओगे 

बेहतर है तुम्हारे लिए 

घर के अन्दर रहना 


जान है तो जहान है। 

वरना दुनिया बेईमान है

भीड़ मे बहुत जी चुके 

अब थोड़ा अकेले रहो ना


घर मे रहकर काम करो

कुछ क्षण आराम करो

जीने के दिन हैं दो चार

परिवार संग रहो ना 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract