कोरोना 1st डे
कोरोना 1st डे


डिअर डायरी
तुमको एक बात बतानी हैं
कोरोना आगया हैं अपने देश में इसलिए
को- कोई गेट नही खोलेगे
रो-रोज हम घर पर रहेगे
ना-ना कोई आएगा ना हम कही जायेगे
वैसे थक गए हैं रोज रोज की भागदौड़ से
इसलिए आज तो खूब आराम फरमाएंगे
ये 21दिन कैसे बिताने हैं
सोच कर कुछ घबराहट हैं
बस सब ठीक हो जाये दिल में ये ही चाहत हैं
देश ने इतना बड़ा कदम उठाया हैं
लोगों की जान बचाने का
ये ही एक रास्ता दिखाया हैं
अब अपना फर्ज हमनें निभाना हैं
21दिन लॉक डाउन अपनाकर
अपने देश को बचाना है
भारत माँ को बचाना हैं।