STORYMIRROR

Nitu Arora

Abstract

4.5  

Nitu Arora

Abstract

कोरोना 1st डे

कोरोना 1st डे

1 min
354


डिअर डायरी

तुमको एक बात बतानी  हैं

कोरोना आगया हैं अपने देश में इसलिए

को- कोई गेट नही खोलेगे


रो-रोज हम घर पर रहेगे

ना-ना कोई आएगा ना हम कही जायेगे

वैसे थक गए हैं रोज रोज की भागदौड़ से

इसलिए आज तो खूब आराम फरमाएंगे


ये 21दिन कैसे बिताने हैं

सोच कर कुछ घबराहट हैं

बस सब ठीक हो जाये दिल में ये ही चाहत हैं

देश ने इतना बड़ा कदम उठाया हैं


लोगों की जान बचाने का

ये ही एक रास्ता दिखाया हैं

अब अपना फर्ज हमनें निभाना हैं

21दिन लॉक डाउन अपनाकर


अपने देश को बचाना है

भारत माँ को बचाना हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract