STORYMIRROR

Nitu Arora

Others

3  

Nitu Arora

Others

पेट या श्मशान

पेट या श्मशान

1 min
272

कैसे खाते हैं लोग

किसी को मार कर

कैसे जीते हैं लोग

पेट को श्मशान बना कर


अपनी उंगली कट जाए तो

खून देख घबराते हैं

जाने कैसे जानवर को

मार कर खा जाते हैं

दिल पत्थर का होता है

तभी तो ऐसा खाना पचता है


जो दूसरों को मार कर खाएं

सतयुग में तो उसे राक्षस

कहते थे

कलयुग में उन्हें जाने क्यों

सभ्य कहा जाता है


समझाने से तो कोई

नहीं समझता है

खुद से कभी एकांत में

पूछो क्या किसी को

मार के खाना जंचता है।


Rate this content
Log in