पेट या श्मशान
पेट या श्मशान
1 min
274
कैसे खाते हैं लोग
किसी को मार कर
कैसे जीते हैं लोग
पेट को श्मशान बना कर
अपनी उंगली कट जाए तो
खून देख घबराते हैं
जाने कैसे जानवर को
मार कर खा जाते हैं
दिल पत्थर का होता है
तभी तो ऐसा खाना पचता है
जो दूसरों को मार कर खाएं
सतयुग में तो उसे राक्षस
कहते थे
कलयुग में उन्हें जाने क्यों
सभ्य कहा जाता है
समझाने से तो कोई
नहीं समझता है
खुद से कभी एकांत में
पूछो क्या किसी को
मार के खाना जंचता है।
