कोई भी लम्हा छूटे न
कोई भी लम्हा छूटे न


कोई भी लम्हा छूटे न
कोई भी मौसम रूठे न
तू मुझसे प्यार करे
मैं भी तुझसे प्यार करूँ
प्यार भरा दिल ये हमारा
नाज़ुक से मोड़ पे भी टूटे न
कोई भी लम्हा
चाहत हमारी सबसे प्यारी
इसमें बसती दुनिया है हमारी
हर लम्हें की यादें हैं
तू मुझसे ज़िन्दा हम तुमसे ज़िन्दा हैं
रिश्ते की डोर हमारी टूटे न
कोई भी लम्हा
जी रहे हैं तुझे याद करके
तेरी तस्वीर आँखों में लेके
हर गली में तेरी खुशबू है फैली
तेरी सांसों से मेरी धड़कन धड़के
मुझसे पहले तेरी सांसें टूटे न
कोई भी लम्हा छूटे न