STORYMIRROR

Harshita Dawar

Fantasy

3  

Harshita Dawar

Fantasy

कलयुग के रावण

कलयुग के रावण

1 min
425

अब वो बचपन वाली गलियां नहीं

अब वो बचपन वाले खेल नहीं

अब वो बचपन वाले झूले नहीं

अब वो बचपन वाली धूम नहीं।


अब हर जगह डर के

बादल नज़र आते हैं

रावण के पुतले जलाकर

वाहवाही लूट रहे हो,


वहशियत की आड़ में कलियुग के

रावण खुलेआम घूम रहे हैं

मेलों में घुसकर आम लोगों में मिलकर

इंसानियत का ढोंग करते नज़र आ जाते हैं।


मुखौटे लगाएं इन सवालों में उलझे

दिलों में मचलते प्रश्नों का उत्तर दे दो

बुराई पे अच्छाइयों की जीत को

आईना दिखा दो।


इस बार रावण को राम नहीं

सीता से अग्नि दिलवाओ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy