Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Suchita Agarwal"suchisandeep" SuchiSandeep

Inspirational

3  

Suchita Agarwal"suchisandeep" SuchiSandeep

Inspirational

कज्जल छंद "समय का हेर-फेर"

कज्जल छंद "समय का हेर-फेर"

1 min
208


समय-समय का हेर-फेर,

आज सेर कल सवा सेर।

जग में चलती एक रीत,

जाय अँधेरी रात बीत।


रहना छोड़ो अस्त-व्यस्त,

जीवन कर लो खूब मस्त।

प्यारे सब में देख प्रीत,

गाओ मन से प्रेम गीत।


दुख का आता एक मोड़,

सुख जब जाता हाथ छोड़।

हँसना-रोना साथ-साथ,

डोर जगत की राम हाथ।


रखना मन में खूब जोश,

किंतु न खोना कभी होश।

छोड़ समय पर जीत-हार,

सब बातों का यही सार।


कज्जल छंद विधान-

यह 14 मात्राओं का सम मात्रिक छंद है। दो दो चरण या चारों चरण समतुकांत होते हैं।


इसका मात्रा विन्यास निम्न है-

अठकल+त्रिकल+गुरु और लघु=14 मात्राएँ।

(अठकल दो चौकल या 3-3-2 हो सकता है, त्रिकल 21, 12, 111 हो सकता है तथा द्विकल 2 या 11 हो सकता है।)



Rate this content
Log in