STORYMIRROR

Jyotin Choksey

Tragedy

4  

Jyotin Choksey

Tragedy

कितना बदल गया ....

कितना बदल गया ....

1 min
5

कितना बदल गया जहान

भारत बना गया हिन्दुस्तान

कुछ न बन सका वह

बन गया पाकिस्तान

हिन्दु मुस्लिम सिख ईसाई

हिन्दुस्तान में सब भाई भाई

पाकिस्तान में सरकार बनाई

पाक के नाम से करते धुलाई

खडकी नाम के गांव को

बनाया गया फतेहनगर

जिसका असली नाम है संभाजीनगर

जो बन गया औरंगाबाद

जहाँ न आ सका ताजमहल का नजारा 

वहाँ औरंगजेब लाया बिबीका मकबरा

पर हम भी कुछ कम नहीं । १९६०में 

आए यहाँ हमलोग बनने इंजीनियर

१९६३ में बना के संभाजीनगर को आबाद

कुछ लोग रहें यहाँ जो यहाँ के थे

कुछ गये वहाँ जहाँ से आये थे

वहाँ से भी कुछ गये सात समुन्दर पार

बस गये वहाँ, दूर बसाया हिन्दुस्तान

कितना बदल गया हमारा जहान ॥

क्यों न औरंगाबाद का नाम भी

फिर से संभाजीनगर कर दिया जाये?

हिन्दुस्तानी गाम हिन्दुस्तानी नाम॥

खडकीकर नाम भी हुआ होगा

 जब औरंगाबाद खडकी होगा॥

कितना बदल गया जहान।

फिर भी देश हमारा रहा महान॥


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy