हरी ॐ (भजन)
हरी ॐ (भजन)
1 min
224
प्रिती ऐसी कीजीअे, हाय करे जाये प्राण!
भक्ति ऐसी कीजीअे, हर सांस मे तेरो नाम!
प्रभु तेरो लीया करे नाम मेरो रोम रोम
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ!
सुबह उठते तेरो नाम, सारा दिन भजु यही नाम!
रात होते सोते सोते मुखसे निकले एकही नाम!
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ!
सुना है तेरो नाम तुजसे भारी,
नाम न ले जो तेरो, ऊसकी दुनिया खारी!
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ!
प्रभु तेरे अनेक रुप, हरी तेरे हजार नाम!
गोपाल कहो के गोबिन्दा, तूही कृष्ण,तूही राम!
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ!
