जय - विजय
जय - विजय
विजय में होती एक की जीत दूसरेकी हार।
जय में होती जीत ही जीत न किसीकी हार॥
जय भारतकी रीत विजयमें न ऊसकी हार।
विजयकी आशमे पाककी तो हमेशां हार॥
भारतके राष्ट्रगान में “जय जय जय जयहे”।
राष्ट्रीय गीत याद दिलाता “वंदेमातरम” है॥“
“भारत माता की जय” नाराहै हमारा।
वेद-ऊपनिसद-गीता से नाता हमारा॥
भारतकी धरती हमारी जान है।
भारतका तीरंगा हमारी पहेचान है॥
अशोक चक्र हमारा मान सन्मान है।
सारे जहां से अच्छा हमारा हिन्दुस्तान है।
