जीवनसफरके राही
जीवनसफरके राही
जीवन तो है एक सफर ही सही,
यह सफर में भूल तो होगी,
वह भूलको दोहरा न सको तो सही,
गर सफऱ में राह न मिलती
तो रुक जाता है राही,
जीवनमें दोराहे पऱ आकर
आगे बढ़ सको तो सही.
हमसफर जो हो जीवनसाथी,
साथ वो जीवन भर निभा सको तो सही.
सफर में जो मिले तनहाई,ओ हमराही,
यादों के सहारे जो तडप शको तो सही.
जीवन की दोपहर में धूप तो कड़ी होगी,
वह धूप को छांव में बदल सको तो सही।

