किताबें
किताबें
किताबें जिंदगी को
बहुत कुछ देती हैं।
यह उन्मुक्त आकाश है।
जो जिंदगी को
जिंदगी की उड़ान देती है।
किताबें जिंदगी को
बहुत कुछ देती हैं।
हमारी सोच के
एक शब्द को
विचारों की
एक लंबी डगर देती हैं।
किताबें जिंदगी को
बहुत कुछ देती हैं।
हम कितने अनभिज्ञ हैं।
संसार से
यह संपूर्ण ......
ब्रह्मांड
हमारे हाथों में धर देती है।
किताबे जिंदगी को
बहुत कुछ देती हैं।
अच्छी किताबों से
जिंदगी रूह में बसर करती है।
गंदे विचार भरकर
किताबों की तौहीन ना करें।
यह ईश्वर तक
ले जाने का सफर करती हैं।
खुशनसीब होते हैं
वो लोग जिन्हें ...
किताबें उपहार में
जिंदगी बनकर मिलती हैं।
