किताब
किताब
किताब हमारी सबसे अच्छी मित्र होती हैँ।
ये हमारा मार्ग दर्शन करती हैँ।
ये हमें सहारा देती हैँ,
हमें रुलाती है, हँसाती हैँ।
हमें जिवन मे आगे बढ़ने केलिए प्रेरणा देती है।
एक अच्छी किताब हमें अच्छी ज़िन्दगी की
तरफ लेजाती है, और हमें अच्छी आदते सिखाती है।
अच्छी आदते ही आगे चलके हमारा जिवन सफल
बनाती है और हमें सुख और समृद्धि प्रदान करती है।
हमें हर रोज़ कमसेकम कुछ किताब के पन्ने
अवस्य पढ़ना चाहिए।
इससे हमारी जानकारी के साथ साथ हमारे
चरित्र का भी निर्माण होगा।
मेरी प्रिय किताब गीता है,
क्योंकि इसमें जिवन का सार है।
ये हमें सही तरीके से जीवन
को जीना सिखाती है।
