किस किस को
किस किस को
किस किस को छोडूं ,
किस किस को पकड़ू,
किसको कहूं अपना ,
किसको कहूं पराया ।
किस किस को समझूं,
किस किस को समझाऊं,
किस किस को अपना ,
दिल खोलकर दिखाऊं,।
किस किस से करे प्रेम,
किस किस से करें नफरत,
यहां सबकी होती है ,
अपनी अपनी फितरत,।
किस किस को देखे,
किस किस को ना देखे,
सभी तो मेरी नजरों में,
एक से हैं लगते,।
