कीमती चीज बस एक इमान है
कीमती चीज बस एक इमान है
शब्द में जो मनन का समावेश हो,
बात कोई बुरी हो ही सकती नही।
सत्य का साथ सबसे बड़ा साथ है,
सच की गर्दन कभी झुक सकती नहीं।
कीमती चीज बस एक इमान है,
जो किसी भाव में बिक सकती नही।
बात कुछ भी कहो तो विचारो जरा,
जो कही बात वो लौट सकती नहीं।
सर झुकाना कहां हैं ये समझो मनोज,
माॅं से बढ़कर कोई हो ही सकती नहीं।
जिंदगी जो वतन के न काम आ सकी,
फिर किसी काम की हो ही सकती नहीं।
तुम बुराई छुपाते हो क्या बात है,
एक यही चीज़ तो छुप सकती नहीं।
