STORYMIRROR

miss mannu

Romance Fantasy

3  

miss mannu

Romance Fantasy

ख्वाब

ख्वाब

1 min
126

सोचा 

कभी मुलाकात होगी तुमसे 

सपनों में नहीं 

हकीकत में। 

सोचा कभी मिलोगे तुम हमको 

हमें देखकर मुस्कुराओगे। 

लेकिन क्या कभी ख्वाब पूरा हुआ है 

जो मेरा ये सपना पूरा होगा। 


सपने तो हजारों देखें हमने आपके 

लेकिन आपसे मिलने की चाहत 

हमें मौत के करीब ले आई। 

आपसे मिलने की चाहत 

हमें अपनो से दूर ले आई। 

काश तुम हकीकत होते 

ख्वाब नहीं ! 

काश हम मिल पाते 

ख्वाब में नहीं 

हकीकत में। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance