STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Inspirational

4  

Bhavna Thaker

Inspirational

खुशियों की दस्तक

खुशियों की दस्तक

1 min
411

तलाक शब्द के खौफ ज़दा डूबते

अश्कों को मिला एक स्वर्णिम

सुबह का आगाज़..! 


अब सिसकियाँ मासूम के पलकों

की दहलीज़ न छू पाएगी 

हर पल सरताज के तीन लफ्ज़ों की

दहशत से उभरती,

झूमेगी अबलाएँ खुशियों के

आसमान को चूमती..!


आज़ाद मुक्त अपने स्वाभिमान की

परवाज़ संग..

सदियों से पड़े पत्थर को पिघला कर

एक नये आयाम ने दस्तक दी सुर्ख

रुख़सार पर हँसी की..!


महज़ तीन लफ्ज़ों की मोहताज थी

लाचार जूती के नीचे दबी आज मुखर

है अपने वजूद को तलाशती..! 


करवट ली तकदीर ने रौशन सितारे

भर गए

अब ना कोई दामन होगा रहम की

झोली फैलाते खाविंद की दहलीज़ पे।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational