STORYMIRROR

Nitu Arora

Fantasy

3  

Nitu Arora

Fantasy

खुशियो की रात

खुशियो की रात

1 min
278

हर जगह रोशनी ही रोशनी थी

सब के चेहरों पर खुशी ही खुशी 

कहां अब लोग मिलते हैं

कहा अब मेले लगते हैं


कितने सालों बाद ये नज़ारा देख रही थी

ये दीवाली की रात बरसों बाद आई थी

जहा लोगों के चेहरों पर स्माइल थी

कोई नफरत ना थी


कल सच में बहुत खूबसूरत रात थी

सपने में ही सही 

पर खूबसूरत रात थी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy