खुद को ढूंढ लेना
खुद को ढूंढ लेना
जब कुछ न सूझे कलम उठा लेना
मन न लगे पन्नें पलट लेना
जब सुनाने को हो बहुत कुछ
पर समझ न आये क्या बोलूं
किसी से न मिलने का मन हो
तब ख़ुद से मिल लेना
दिल को खाली कर लेना
कलम उठा के कुछ लिख लेना
बस भरे मन को
अक्षरों में गढ़ हल्का कर देना।