STORYMIRROR

Sarita Dikshit

Abstract

3  

Sarita Dikshit

Abstract

खिचड़ी

खिचड़ी

1 min
244

है स्वादयुक्त उत्तम भोजनसुपाच्य,सुलभ है खिचड़ी 

पौष्टिकता से भरपूर तत्व का मिश्रित पदार्थ है खिचड़ी 


गर पाक कला में नहीं निपुणबनना आसान है खिचड़ी

इस महंगाई की दुनिया में सस्ता आहार है खिचड़ी


बीमारों के आरोग्य के लिएपरिपोषक है खिचड़ी

गर तड़का हींग का पड़ जाएस्वादिष्ट पकवान है खिचड़ी


देश के कोने कोने में मिलती कई रूप में खिचड़ी

धनी निर्धन का भेद मिटाती सबके घर बनती खिचड़ी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract