ख़ुशी के आंगन
ख़ुशी के आंगन
ख़ुशी के आंगन रोज फूल खिलतें रहेंगे।
हर दिन आपकी महफिलें सजाते रहेंगे।
महकेगा हर दिन ख़ुशी से जब गाते रहेंगे,
ख़ुशी से आपको सम्मेलन में लाते रहेंगे।
सदा जीवन में आपके चाँद सितारे रहेंगे,
ख़ुशियों के पल आप खिलखिलाते रहेंगे।
मुस्कायेगा हर फूलो सा जीवन आपका,
हर दिन आप यूँ ही ख़ुशियाँ मनाते रहेंगे।

