ख़ुद पर काम करो
ख़ुद पर काम करो
एकांत में बैठकर ध्यान धरो
ख़ुद से ख़ुद की पहचान करो
आत्मा को मुकाम बनाओ
मन को अपने पाक करो
हमेशा सत्य के मार्ग पर चलो
अपने ज्ञान का दान करो
किसीसे अपेक्षा मत रखों
तुम ख़ुद पर काम करो
दूसरों के कर्मों को न देखों
तुम अपना धर्म निभाओ
अपने अंदर की शक्ति जगाओ
शांति से अपने भीतर झाँको
दूसरों की बातों से मत बिखरों
आंतरिक सौंदर्य को निखारो।
