खेल जिंदगी है
खेल जिंदगी है
जिंदगी कोई खेल नहीं
लेकिन खेल जिंदगी है।
उन बहादुरों के लिए
जो अपने शौर्य से
संसार को सलामी देने का
रखते हैं हौसला।
जिंदगी के अनुशासित खेल में
प्रतिपल प्रतिक्षण
सजग चौकन्नी निगाह
सटीक टाइमिंग, समर्थ प्रहार।
कभी कभी कदमों का
लचीलापन
लक्ष्य पर सधी निगाह
मैदान की निरन्तरता
और अंततः
पराक्रम से जीता जाना संग्राम।
सच मानिए !
जिन्दगी ऐसे ही खेलकर
जीती जाती है यकीनन।