STORYMIRROR

Manju Rai

Inspirational

4  

Manju Rai

Inspirational

कदम

कदम

1 min
262

कदम से कदम जैसे मिलकर चलते हैं I 

यूँ लगता है जैसे वो कोई रिश्ता बुनते हैं I 


हर बार वो अपनी छाप छोड़ते हैं I 

इतिहास में वो अपनी पहचान छोड़ते हैं I 


अभिमान न करना जीवन में अपनी हैसियत का I 

वक्त ही गवाह होता है हर एक शख्सियत का I 


चलते रहना कदमों का ज़िन्दगी की कहानी है I 

रूका हुआ पानी जैसे मौत की निशानी हैI 


हर सपना हकीकत बन सकता हैI 

गर कदमों में निरंतरता हैI 


पंख लगा उड़ जा आसमां असीमित हैI 

इन कदमो की शक्ति भी अपरिमित हैI 


कठिनाई का हर रूख ये मोड़ सकती है I 

संकल्प की शक्ति चुनौतियों से लड़ सकती हैI 


ऐसे कर्म योद्धा की नींव रख संसार में I 

भाग्य विधाता भी बन अपने कर्म व्यवहार से I 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational