कैसे भूल जाऊं तुझे ?
कैसे भूल जाऊं तुझे ?
कैसे भूल जाऊ तुझे और तेरी यादों को
तेरा हद से ज्यादा प्यार करना
मेरी खुशी के लिए सबसे लड़ना
हर पल की मेरी खबर रखना
और छोटी सी लङाई पर तेरा रोना
कैसे भूल जाऊ वो स्कूल के बहार हमारा मिलना
टीचरस से छुप छुपाते बातें करना
कॉपी लेने देने के बहाने बार बार मिलना
और तेरे दोस्तों का वो भाभी भाभी चिल्लाना
कैसे भूल जाऊ तेरे साथ हर लम्हा
अपना पुरा दिन मेरे नाम करना
और प्यार का इजहार करना
तेरा घंटो तक मुझे देखते रहना
और मन ही मन मुसकराते रहना
कैसे भूल जाऊ तेरा धूप में घूमना
और फिर मेरा तुझ पर गुस्सा होना
एक नज़र के लिए घंटो इंतजार करना
और फिर मिलने पर मेरा डरना
कैसे भूल जाऊ वो दिन वो मुलाकातें
मेरे हर नखरे को झेलना
और कोई शिकायत भी ना करना
अब तू खुद बता कैसे भूल जाऊ तुझे या तेरी यादों को
जो आज भी मेरी मुस्कुराने की वज़ह है।

