STORYMIRROR

Sakshi Goel

Romance

4  

Sakshi Goel

Romance

कैसे भूल जाऊं तुझे ?

कैसे भूल जाऊं तुझे ?

1 min
793

कैसे भूल जाऊ तुझे और तेरी यादों को

तेरा हद से ज्यादा प्यार करना

मेरी खुशी के लिए सबसे लड़ना

हर पल की मेरी खबर रखना


और छोटी सी लङाई पर तेरा रोना

कैसे भूल जाऊ वो स्कूल के बहार हमारा मिलना

टीचरस से छुप छुपाते बातें करना

कॉपी लेने देने के बहाने बार बार मिलना


और तेरे दोस्तों का वो भाभी भाभी चिल्लाना

कैसे भूल जाऊ तेरे साथ हर लम्हा

अपना पुरा दिन मेरे नाम करना

और प्यार का इजहार करना

तेरा घंटो तक मुझे देखते रहना


और मन ही मन मुसकराते रहना

कैसे भूल जाऊ तेरा धूप में घूमना

और फिर मेरा तुझ पर गुस्सा होना

एक नज़र के लिए घंटो इंतजार करना


और फिर मिलने पर मेरा डरना

कैसे भूल जाऊ वो दिन वो मुलाकातें

मेरे हर नखरे को झेलना

और कोई शिकायत भी ना करना


अब तू खुद बता कैसे भूल जाऊ तुझे या तेरी यादों को

जो आज भी मेरी मुस्कुराने की वज़ह है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance