काश हम नील गगन में उड़ पाते।
काश हम नील गगन में उड़ पाते।
काश हवा में उड़कर नील गगन को छू पाते,
सोचकर ही ये बात भगवान से चाहे ये वरदान।
वाहन और ध्वनि प्रदूषण कम होता
और एक पंथ दो काज हो जाते,
कोई भी होता काम या दूर और पास
अपनों से जब दिल करता मिल आते।