कारगिल दिवस को याद करो
कारगिल दिवस को याद करो
कारगिल युद्ध में वीरों का हठ अचल था,
उनमें शक्ति शौर्य और साहस प्रबल था!
छल नहीं छद्म नहीं, कपट विहिन चल,
कारगिल युद्ध मे भारत ही जीता था।
कारगिल युद्ध में वीरों का हठ अचल था,
उनमें शक्ति शौर्य और साहस प्रबल था !
पाक चाल फेल कर, छल पर वार कर,
भारत के सपूतों ने प्राणार्पण किया था!
कारगिल युद्ध में वीरों का हठ अचल था,
उनमें शक्ति शौर्य और साहस प्रबल था!
जान जोखिम डाल दुर्गम्य को भेद कर,
चढ़ चोटी कारगिल तिरंगा फहराया था!
कारगिल युद्ध में वीरों का हठ अचल था,
उनमें शक्ति शौर्य और साहस प्रबल था !
रिपु दल नाश कर ,पीछे ही ढ़केल कर,
युद्ध करके विजयीपताका फहराया था!
कारगिल युद्ध में वीरों का हठ अचल था,
उनमें शक्ति शौर्य और साहस प्रबल था!
शान यह तिरंगा ही , तद हेतु कट मर,
जय हिन्द बुलन्द से जगत विख्याता था!
कारगिल युद्ध में वीरों का हठ अचल था,
उनमें शक्ति शौर्य और साहस प्रबल था!
अटल ध्येय अटल, अडिग ही सतपथ,
चढ़ गये शिखर तो पीछे ना मुड़ाया था !
कारगिल युद्ध में वीरों का हठ अचल था,
उनमें शक्ति शौर्य और साहस प्रबल था !
मीठी मीठी बात कर, घुसपैठ करा कर,
धोखे की नियत से कारगिल चढ़ाया था!
कारगिल युद्ध में वीरों का हठ अचल था,
उनमें शक्ति शौर्य और साहस प्रबल था!
देखा नहीं ये भारत, पाताल से ढ़ूढ़ कर,
दुश्मन का छक्का विजयी छुड़ाया था !
कारगिल युद्ध में वीरों का हठ अचल था,
उनमें शक्ति शौर्य और साहस प्रबल था !
ऐसा कुछ वहाँ देखन को मिलाया था,
छल का सहारा ले घुसपैठ किया था !
कारगिल युद्ध में वीरों का हठ अचल था,
उनमें शक्ति शौर्य और साहस प्रबल था !
आकाश तक शक्तिपुंज ही लहराया था
शत्रु को मार कारगिल को जीताया था!
कारगिल युद्ध में वीरों का हठ अचल था,
उनमें शक्ति शौर्य और साहस प्रबल था !
पाक ने कई बार भारत को भरमाया था,
छलकपट से भी निपटना सिखाया था !
कारगिल युद्ध में वीरों का हठ अचल था,
उनमें शक्ति शौर्य और साहस प्रबल था !
वीर जवानों का यह,महान देश भारत,
लड़़ना तो जानत ही काटना जानता है !
कारगिल युद्ध में वीरों का हठ अचल था,
उनमें शक्ति शौर्य और साहस प्रबल था!
हर पल हर वक़्त, तत्पर ही देश प्रति,
सिर को कभी झुकाता नहीं कटा देता है !
