STORYMIRROR

PANKAJ DUBEY

Drama

2  

PANKAJ DUBEY

Drama

कानूनी प्रक्रिया

कानूनी प्रक्रिया

2 mins
121

सुबह के समय पुलिस स्टेशन का माहौल बहुत शांत था। कुछ पुलिस वाले अख़बार पढ़ रहे थे और बाकी पास की चाय की दुकान के पास जमा थे। थाने में एक बूढ़ा हवलदार बैठा कुछ लिख रहा था। थाने का फ़ोन निरंतर बज रहा था। थाने में कुछ बदमाश अपनी हाज़िरी लगाने जमा थे। उनसे जपती किया माल वहाँ पड़ा था तभी एक दुबला पतला लड़का थाने में अपने मोबाइल के गुम होने की शिकायत लिखाने पहुंचा, पर जवाब मिला की अभी साहेब चाय पीने गये है वापस आने पर शिकायत लिखी जाएंगी। करीब 1 घंटे बाद थानेदार साहब वापस आये और

कड़कती आवाज में पूछा - मोबाइल का बिल है क्या ? 

"हाँ " लड़के ने डरते हुए कहा 

'ठीक है वहाँ बैठ जाओ ' - साहब अगला आदेश था 

करीब आधे घंटे बाद एक हवलदार ने शिकायत लिखनी शुरू की उसने बताया थाने एक प्रार्थना पत्र लिखकर उसमें मोबाइल बिल की नकल जोड़कर थाने में जमा कर दो। लड़के ने पास पड़े माल में अपना मोबाइल पहचान लिया पर हवलदार ने डांटते हुए कहा कानूनी प्रक्रिया पूरी किये बिना मोबाइल नहीं मिल सकता तभी एक दबंग व्यक्ति गंदी गालियाँ बकते हुए थाने में दाखिल हुआ और वहाँ मौजूद एक बदमाश को पीटने लगा। सारा थाना शांत पड़ गया 

वह दबंग आदमी उस बदमाश को पीट कर वहाँ पड़े माल में एक मोबाइल उठा कर पोलिस वालों को गालियाँ देते वहाँ से चला गया। 

लड़का अब भी वही खड़े होकर क़ानूनी प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहा था।  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama