STORYMIRROR

Sonam Kewat

Inspirational Others

3  

Sonam Kewat

Inspirational Others

कागज की कीमत

कागज की कीमत

1 min
304

जिंदगी को कोरा कागज कहने वालों

अरे कीमत कागज की भी होती है

चाहे कुछ भी लिख जाओ तुम उसपर

याद रखो उसमें बात कुछ खास होतीं हैं 


मत हल्के में लो तुम कागज को इतना 

लोगों ने इसका भी मोल लगाया है 

जरा याद करो कि कैसे तुमने भी 

कागज की कश्ती को पानी पे चलाया है 


अरे अखबार बेचकर लोगों ने खाई है रोटी 

कौन कहता है कागज से कमाई नहीं होती

जरा याद करो कि कैसे बचपन में

तुमने पुराने कागज बेचकर पैसे जुटाए है


कौन कहता है कोरा कागज सुंदरता नहीं लाता 

तुम्हें भी लगता है कागज मन को नहीं भाता 

जरा जाकर तुम खुद ही देख लो कि कैसे 

बड़े-बड़े महलों को कागज के फूलों ने सजाए हैं 


चिंता मत करो जिंदगी कोरा कागज तो क्या

एक दिन ये भी रंगीन हो जाएगी

जैसे कागज नोट बने तो कीमती बढ़ती है

वैसे ही जिंदगी में दुखों से कीमत बढ़ जाएगी


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational