STORYMIRROR

Garima Kanskar

Drama

3  

Garima Kanskar

Drama

ज्यादा बोलने वाले

ज्यादा बोलने वाले

1 min
390

कभी किसी को

पसंद नहीं आते है


हमेशा हर किसी

को काँटो की

तरह चुभते है


हर किसी की आँखों

में खटकते ही रहते हैं

बेवजह


न जाने क्यों

लोगो को बर्दाश्त

नहीं होते है


गल्ती न होते

हुए भी गलत

समझे जाते हैं

ज्यादा बोलने वाले।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama