STORYMIRROR

Dr. Nidhi Priya

Abstract

4  

Dr. Nidhi Priya

Abstract

जय हो भारत

जय हो भारत

1 min
554

जय जय जय जय जय हो भारत

जय इसका इतिहास

इसकी गरिमा जग में व्यापक

यह धरती का हास


इस धरती पर अगणित अद्भुत

महापुरुषों ने जन्म लिया

निर्बल जन के प्राण बचाए

और दुष्टों का शमन किया

यहीं राम अवतरित हुए

और रची कृष्ण ने रास

इसकी गरिमा.....


विद्वद् जन से भरी भूमि यह

नित नव ग्रन्थ रचाती है

कविकुमुद से सुरभित होकर

नव-नव गीत सुनाती है

यहीं हुए थे वामन, दण्डी,

कालिदास और भास

इसकी गरिमा......


यहीं अशोक चक्रवर्ती हुए थे

वीर शिवाजी यहीं हुए

राणा सांगा, प्रताप प्रभृति

महाबलशाली यहीं हुए

युगों-युगों तक रहा यहाँ पर

सुख-समृद्धि का वास

इसकी गरिमा......


इसकी गोद में पलकर निकले

कितने वीर महान

धरती को पावन कर गए जो

गुण-रत्नों की खान

अमर हुए पटेल, सावरकर,

गाँधी, तिलक, सुभाष

इसकी गरिमा......


इस मिट्टी से तिलक करुँ मैं

वारी-वारी जाऊँ

यह धरती अभिमान है मेरा

अपने पर इतराऊँ

यहाँ जन्म जो लिया है मैंने

मन में है उल्लास

इसकी गरिमा........


तन मन धन से मैं आ पाऊँ

इसके कोई काम

तभी धन्य हो जीवन मेरा

शत-शत इसे प्रणाम

यही श्वास में यही प्राण में

हृदय में इसका वास

इसकी गरिमा........


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract