STORYMIRROR

Vijay Kumar उपनाम "साखी"

Inspirational

4.0  

Vijay Kumar उपनाम "साखी"

Inspirational

जय हिंद की बोली

जय हिंद की बोली

1 min
28



चाहे हमारे इस सीने में लग जाये गोली

मुँह से फिर भी होगी जय हिंद की बोली


कोई हमको रोके न,कोई हमको टोंके न,

हमारे रोम-रोम में बसी हिन्द की मौली


बस हर दम नाम लेते है,भारत मां तेरा

तुझसे ही चल रही मेरी सांसो की टोली


निगाहों में सदा रहे प्यारे तिरंगे की रोली

मुँह से फिर भी होगी जय हिंद की बोली


हे मेरे भारत देश तू यूँ ही लहराता रहे,

तुझ पे कुर्बान है,मेरे जीवन की बोली


इस साखी की यही आखरी तमन्ना है,

तेरी गोद मे निकले दम,ओ हमजोली


उदय सूर्य की तू है एक दुल्हन की डोली

तू लगती है,भारत माँ खुशियों की होली


मेरा ये जीवन तेरे बिना कुछ भी नही है,

माटी की सुगंध से मिली जीने की गोली!




Rate this content
Log in