STORYMIRROR

richa agarwal

Inspirational

4  

richa agarwal

Inspirational

जर्ज़र पिता

जर्ज़र पिता

1 min
168

उठे थे जब कदम मेरे

बढाये थे जब मैंने पाँव

नन्ही उंगली मेरी थाम के

चल दिए थे जब आप

आई एक आवाज थी

हम मुश्किलों से लड़ सकते है

हाँ आप मज़बूत हैं

आप कर सकते हैं


क्या याद है मेरा बचपना

क्या याद है मेरा गिर के सम्भलना

क्या याद है मेरी करवटें

क्या याद हैं मेरी अंगड़ाइयाँ

क्या याद है मेरी पहली चोट

पर मुझे याद है वो पहली डाँट

यही कहा था आपने 

आप मजबूत हैं, आप कर सकते हैं


मैथ्स में कमजोर था

साइन्स समझ कम आती थी

कोई नहीं थे दोस्त मेरे

शिकायत हर बार मिलती थी

तब भी आपने सिखाया 

ज़िंदगी का वो तजुर्बा

फिर वही कहा था आपने 

आप मज़बूत हैं, आप कर सकते हैं


फिर गया जब कॉलेज मैं

दोस्त तो बहुत बने

तितर बितर कर दिया सब कुछ

परिवार का मान भी

गलत आदतें मेरी सुधारने

फिर से आप ढाल बने

उठाकर कहा आपने 

आप मज़बूत हैं, आप कर सकते हैं


तो आज आप मायूस क्यों

क्यों जर्ज़र खुद को कह रहे

बूढ़ी हुई ये खाल है

कुछ सफेद हुए बाल हैं

पर हूँ मैं हौसला आपका

डटकर करूँगा सामना

आप ही ने सिखाया था 

आप मजबूत हैं, आप कर सकते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational