STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract

4  

सोनी गुप्ता

Abstract

जनता कर्फ्यू

जनता कर्फ्यू

1 min
455

जनता कर्फ्यू में देना है हमें योगदान

बाहर जाने की गलती मत कर नादान


कोरोना के कहर से सभी हैं परिचित

सामाजिक दूरी बनाना ही है उचित


सभी को रहना है घर में सुरक्षित

दूर रहना ही है एक मात्र विकल्प


कोरोना ने किया है सभी को बेबस

सुन लो यदि तुमने की नादानी


तो पड़ेगी भारी कीमत चुकानी

सरकार ने लगाईं है पाबंदी


खाने –पीने की नहीं होगी मंदी

कोरोना से जीतनी है हमको लड़ाई


बाहर निकलोगे तो होगी कार्यवाही

सरकार ने की है हम सभी से अपील


अब कोई भी रोड पर ना निकले

पकड़े गए तो नहीं होगी कोई ढील


कोरोना के संक्रमण चक्र को है तोड़ना

पूरे देश को है एक सूत्र में जोड़ना


जीवन बचाओ जान है तो जहान है

तभी कहोगे मेरा देश महान है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract