STORYMIRROR

Rashmi Choudhary

Inspirational Others

3  

Rashmi Choudhary

Inspirational Others

जन्मभूमि

जन्मभूमि

1 min
159

हे जन्मभूमि मेरी तू ही तो मेरी माँ है

हे मातृभूमि मेरी तू ही मेरा जहाँ है


देकर लहू जो अपना कुर्बान हो गए हैं,

वे वीर थे कि तुझको दिलोजान दे गए हैं,

इस त्याग, इस बलि को कर दे अमर मेरी माँ,

मर कर भी इस धरा को जीवन वे दे गए हैं।

हे जन्मभूमि मेरी...


तिमिर में जो उदित है वो तेरा आसमां है,

ये तप है साधना है, बलिदान का समाँ है,

तू मुस्कुराए हरदम बस लालसा यही है,

सर पे हो तेरा आँचल तो सारे गम जुदा हैं।

हे जन्मभूमि मेरी...


जब अगला भी जनम हो भारत मेरा वतन हो,

इस भक्ति के बिना तो ना कोई भी जतन हो,

तेरे ओज की तपन से जीवन यहीं मैं पाऊँ,

फिर मौत भी जो आये बासंती ही कफन हो।

हे जन्मभूमि मेरी...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational