जंक फूड बिमारी की जड़
जंक फूड बिमारी की जड़
आओ पार्टी करते हैं
पिज़्ज़ा से पेट भरते हैं ,
नही पीना जूस किसी को
कोल्डड्रिंक की प्यास सभी को ,
थोड़ी फ्राइज तुम भी खाओ
इसके दीवाने बन जाओ ,
बर्गर खाकर मज़ा आ गया
इसका टेस्ट सबको भा गया ,
पिज़्ज़ा-बर्गर-फ्राइज-कोल्डड्रिंक है यम्मी
पर इसको खाकर बिगड़ गया है टमी ,
फूड पॉइजनिंग हो गई है मुझको
जंक फूड का कमाल सब देखो ,
रह - रहकर चिल्ला रहा हूॅं
बार - बार टाॅयलेट जा रहा हूॅं ,
नही कुछ भी और करो
डाक्टर को बस फोन करो ,
अस्पताल पहुंच गया आनन - फानन
लगा मरीजों का है कानन ,
जंक फूड बिमारी की जड़
अस्पताल में मैं गया हूॅं पड़ ,
नही खाऊंगा फिर ये कसम से
कान पकड़ता हूॅं मैं अब से ,
अब खाऊंगा बस हैल्थी खाना
फिर ना पड़े अस्पताल आना ।
