जंगल में दंगल !
जंगल में दंगल !
देखो होता जंगल में दंगल
शेर करता है हिरण से दंगल
दोनों एक दूसरे पर सवार है
वार पर करते वार है
कौन किसको मारेगा
कौन किससे मारा जाएगा
ये जानना नहीं मुश्किल
ये सच तो है सबको हासिल
आओ समझें इस पहलू को
देखें दोनों दल बदलू को
शेर है पूंजीपति
उसके साथ है नेता और राजनीति
हिरण बेचारा वह जंगल है
जिसके सामने सब पर पीछे खाली हैं
पूंजीपति फिर जीतेगा
सुंदर लाल बहुगुणा जैसे व्यक्ति
को यह जंगल न भूलेगा।